OSHO: भीड़ गुलाम चाहती है Bheed Gulam Chahti Hai

"भीड़ चाहती है कि सदा तुम भीड़ के साथ राजी रहो। भीड़ तुम्हें स्वतंत्रता नहीं देना चाहती। भीड़ व्यक्ति को बरदाश्त नहीं करती। भीड़ व्यक्ति की हत्या करती है, व्यक्ति को बिलकुल मिटा देना चाहती है। भीड़ गुलाम चाहती है।" ओशो OSHO Hindi चैनल के सदस्यता लें - JOIN बटन पर click करें। 💕 सम्पूर्ण श्रंखलायें और विषयबद्ध टॉक्स का संकलन। शुल्क: ₹159 प्रति माह💕 https://www.youtube.com/channel/UC6Qv9cHXwzTTAczQud_6WzA/join OSHO के प्रयोगों का स्वयं अनुभव करें http://www.osho.com/hi/ OSHO In

OSHO: Ham Shuddha Chaitanya Hain

"अगर जिंदगी को खुशी में गुजारना है, अगर जिंदगी को आनंद का एक उत्सव बना लेना है, तो एक ही रास्ता है: अहंकार को मिट जाने दो। अहंकार दुख है, अहंकार नर्क है। अहंकार के अतिरिक्त न कोई दुख है न कोई नर्क है। और जहां अहंकार गया वहीं स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं। और वे द्वार तुम्हारे भीतर हैं। " "If you want to live life joyously, if you want to make life a blissful celebration, then there is only one way: let the ego disappear. The ego is misery, the ego is hell. There is no other misery or hell besides the ego. And where the ego disappears, the doors to heaven open.

OSHO: Dhyan Ki Avstha

ध्यान की अवस्था The state of meditation "न जानने वाला है कोई, न जानने को है कोई। सब सन्नाटा है, सब शून्य है, निराकार है। यह अवस्था ध्यान की है। " Neither there is a knower, nor is there anything to know. Everything is silent, empty and formless.

OSHO Jivan Ek Tilism Hai

OSHO International Foundation presents : जीवन एक तिलिस्म है Jivan Ek Tilism Hai जीवन के रहस्य को अनुभव किया जाता है, खोला नहीं जाता। यह कोई ताला नहीं कि जिसकी कोई चाबी हो। यूं तो जीवन के दरवाजे पर कोई ताला ही नहीं, सब खुला है, लेकिन अनंत तक खुला है। खोजते जाओ, कोई थाह न पाओगे। अथाह है, अगम्य है। दुर्गम नहीं। You can taste the mystery of life, but you cannot solve it. Life is not a lock that you can open with some key. In fact, there is no lock on the doors of life, it is all open, but it is open unto eternity. You go on searching; you will not come to an end.